✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔴भाटपार रानी,देवरिया।प्रदेश में चल रहे विधानसभा का दूसरा चरण का मतदान सोमवार को सम्पन्न हुआ।इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सिरसिया मिश्र गांव निवासी सदानन्द यादव बिहार के सुपौल जिला के वीरपुर में 45 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में सहायक उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं।उन्होंने दूरभाष पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी ही टीम के जवान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 506 प्राथमिक विद्यालय चौसिंगा पर चुनाव डियूटी पर तैनात थे।सहायक उपनिरीक्षक सदानन्द यादव ने बताया कि हमारे टीम के जवानों ने बूथ पर आए बुजुर्ग व विकलांग व्यक्ति को सम्मानपूर्वक सहारा देकर मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद कर मानवता का अटूट मिसाल पेश किया।हमारे टीम के जवानों ने यह साबित कर दिया कि हम हर मोड़ पर अपने देश के नागरिकों की सेवा के लिए सदा तैयार हैं।एक सैनिक खुद कष्ट झेलकर अपने देश के नागरिकों की कष्टो को दूर कर उनकी मदद में सदैव तैयार रहता है।ऐसे मानवीय कार्य करके हम बहादुर जवानों का हौसला बढ़ता है।उन्होंने अपने टीम के साथियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।