विनय गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया।. बरसात और नेपाल के पानी छोड़ने से आई बाढ़ से देवरिया जनपद के बरहज और रुद्रपुर तहसीलों में बुरा हाल हैं बरहज में सरयू नदी ने भारी नुकसान पहुचाया हैं राहत वाली खबर सामने आई हैं पिछले 24 घण्टो में सरयू नदी का जलस्तर 12 सेंटीमीटर तक घट गया वही राप्ती और गोर्रा नदियों का जलस्तर भी स्थिर बताया गया जिससे लोगो की चिंता कम हुई हैं। अब नदियों के जलस्तर घटने के बाद कटान वाले स्थानों पर सिंचाई विभाग की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क होने की जरूरत है।
जनपद में 3 दिनों से सरयू, राप्ती और गोर्रा जैसी नदियों के रौद्र रूप से तबाही मची थी लगातार प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा था। नदियों के जलस्तर घटने से राहत की सांस ली हैं। एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया कि रुद्रपुर तहसील क्षेत्र की नदियों का जलस्तर स्थिर हैं बढ़ने का सिलसिला थम गया हैं। प्रभावित गांवों को हर तरह की मदद की जा रही हैं।