🟥संत कबीर नगर / धनघटा तहसील क्षेत्र के बछईपुर में एक मामला इन दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि लापता व्यक्ति को बछईपुर गांव निवासी इद्रीश पुत्र छोटू का आरोप है कि उसके चाचा सरफराज पुत्र मदारन की मौत फरवरी 1996 में हो गई थी। लेकिन, उनकी जमीन को वरासत नहीं हो पाई थी। 23 अक्तूबर 2021 को सरफराज की जमीन गांव के एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से अपने नाम बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद जब मौके पर तहसीलदार और लेखपाल कानूनगो कि टीम बछईपुर गांव में पहुंची तो पता चला कि मौत को किसी को पता नहीं है और मौके पर तमाम ग्रामीणों ने बताया कि मौत की जानकारी नहीं है लेकिन क्रेता अख्तर और बैनामा के गवाह संतराम ने बताया कि सरफराज बीच में दिखाई पड़े थे तभी वह अपनी जमीन बेचने जा रहे थे तभी हमने बैनामा कराया था फिर कही चले गए तभी से लापता है। इद्रीश का आरोप है कि दस्तावेज में किसी फर्जी आदमी की फोटो लगाकर उसे सरफराज दर्शा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है।