🟠वाराणसी चोलापुर– लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147वीं जयंती के अवसर पर श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।सुबह की प्रार्थना सभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं देश की राजनीति में उनके योगदान की विस्तृत चर्चा की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से विद्यालय से चोलापुर बाजार स्थित शहीद स्मारक तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया।विद्यालय के बच्चों ने जय घोष करते हुए दौड़ पूरा किया।विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के बच्चों ने पेंटिंग एवं कविता तथा निबंध के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामकुमार यादव प्रदीप सिंह,संतोष श्रीवास्तव,सुजीत श्रीवास्तव,कार्तिकेय पेयगुण्डेय,अजीत सिंह,सीमा सिंह,प्रिया मिश्रा,जितेंद्र पाल,अंबरीश पांडेय,रिंकी सिंह,विक्रांत सिंह एवं हिमांशु मिश्रा,जुम्मन अली,रानू श्रीवास्तव तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।विद्यालय की सहायक निदेशिका दिव्या सिंह एवं प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सब के प्रति आभार व्यक्त किया।