🟥अभिनाश जायसवाल 9918214226
🟠सन्त कबीर नगर/धनघटा तहसील क्षेत्र में जगह- जगह सार्वजनिक स्थानों और ब्लाको पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के नाम पर लाखों खर्च कर लगाए गए आरओ प्लान्ट तकनीकी खराबी के चलते पूरी तरह बन्द पड़े हुए हैं। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के नाम पर लगाए गए अधिकांश आरओ प्लान्ट ग्रामीणों के लिए सिर्फ दिखावा साबित हो रहे हैं। हालत यह है कि कड़ाके कि गर्मी का मौसम शुरू हो जाने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचने वाले जरूरतमंद शुद्ध पेयजल के लिए तरसने को मजबूर हो जाते है। विदित हो कि तहसील क्षेत्र के सभी आरो प्लांट आज तक एक बूंद पानी नहीं दिया और लगभग लगभग कागजों में धन खारिज हो चुका है धनघटा तहसील और थाना क्षेत्र के हैसर,पौली,खर्चा,पौली चौकी,पौली शिव मंदिर,मडपौना शिव मन्दिर, शनिचरा बाजार दुर्गा मंदिर, नाथनगर, महुली थाना परिसर, मुख्य चौराहा महुली, नाथनगर तिराहा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र महुली, सीएचसी नाथनगर आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर रोज अपने जरूरी कार्यों के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। उक्त महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल के नाम पर पूर्व में सरकारी धन से आरओ प्लान्ट लगाए गए थे। अभी हालात यह कि सभी आरओ प्लान्ट स्थानीय लोगों के लिए दिखावा साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों कि माने तो आरओ प्लान्ट लगाए जाने के बाद से चालू नहीं हुआ है ऐसे में उक्त महत्वपूर्ण स्थानों पर रोज पहुंचने वाले जरूरतमंद शुद्ध पेयजल के लिए तरसने को मजबूर हो गए हैं। प्यास लगने पर लोगों को दुकानों से बोतल बन्द पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने जगह-जगह लगे आरओ प्लान्ट की तकनीकी खामियां दूर कराकर उसे दुबारा चालू कराने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है।