*भाजपा के मनोनीत सभासद ने न.पं के क्रिया कलापो पर दिखाई नाराजगी, लगाया गम्भीर आरोप*

*सरकारी धन का हुआ गलत उपयोग समस्या से जूझ रही नगर की जनता*

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
शनिवार को भाजपा के मनोनीत सभासद अरविंद शुक्ला ने एक विज्ञप्ति द्वारा नगर पंचायत बोर्ड के क्रिया कलापो पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत जनता की मूलभूत समस्या के निदान और सुविधाओं को मुहैय्या कराने की जगह सरकार द्वारा भेजे के धन को गलत जगह इस्तेमाल किया हैं अपने क्रियाकलापों को छिपाने और अधिकारियों की इतिश्री पाने के लिए नगर की जनता के बीच खर्च के लिए भेजे गए करोणों रुपये तहसील कार्यालय में बाउंड्रीवाल आदि निर्माण कार्य,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय सड़क नाली जैसे निर्माण, पीजी कालेज, तथा आदर्श प्राथमिक व जूनियर विद्यालय समेत अन्य सरकारी भवन पर खर्च कर दिया जिसकी कोई जरूरत नही थी। इनके निर्माण कार्यो की जिम्मेदारी इन विभागों की थी। श्री शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत की चालीस हजार की आबादी आज भी जलनिकासी की समस्या से जूझ रही लालाटोली वार्ड, मस्जिद वार्ड, आजाद नगर वार्ड, बरई वार्ड, मलाहटोली वार्ड दुग्धेश्वरनाथ वार्ड समेत अधिकांश वार्ड प्रभावित है हल्की बरसात होते ही सड़को पर पानी लग रहा हैं घरों में नाबदान का पानी घुस रहा हैं जिसके समाधान के लिए समय पूर्व कोई भी कार्य नही हुआ। नगर की जनता शुद्धपेजल जैसे मूलभूत सुबिधा पाने के लिए तरस रही हैं। भाजपा इन सभी मुद्दों पर चुप बैठने वाली नही हैं पार्टी फोरम से लेकर सभी मुद्दों को जनता की बीच रखेगी।