🟥 जनपद अमरोहा के तहसील हसनपुर क्षेत्र गंगेश्वरी ब्लॉक की बेसिक शिक्षा की किताबों को रद्दी में बेचने का मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गया है पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पूरे मामले का खुलासा किया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्याय के समक्ष पेश किया गया बता दें कि थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव कनैटा में एक घर में 7 फरवरी को सरकारी स्कूल की किताबों की भारी संख्या में कबाड़ी की ससुराल से बरामद की गई थी पुलिस ने बालाजी इंटरप्राइजेज फार्म के प्रोपराइटर राजू के फारुख पुत्र असगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था बेसिक शिक्षा की किताबों को रद्दी में बेचने की गूंज शासन की स्तर पहुंच गई जिसके बाद जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने थाना सैद नगली वे चंदनपुर खादर पहुंचकर मौके का मुआयना किया था जिलाधिकारी ने कहा था कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी फिर प्रकरण बड़ा होने के कारण जब जांच पड़ताल की गई तो सप्लायर संजीव राणा पुत्र रतन पाल सिंह निवासी मोहम्मद पुर सुल्तानपुर थाना गजरौला शिक्षा विभाग के बाबू जयपाल सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी मोहल्ला होली वाला हसनपुर कबाड़ी सरफराज पुत्र कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार यादव ने केस का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को शिक्षा विभाग के निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं बुक के साथ गिरफ्तार किया गया है 23 कुंटल किताबें ₹18 रद्दी के भाव में बेची गई थी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक समक्ष पेश किया गया है इन आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।

🟠संवाददात// जमशेद अली
(न्यूज़ समाचार प्लस)
अमरोहा उत्तर प्रदेश