🟥रुद्रपुर देवरिया।
गुरुवार को 74 वे गणतंत्र दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर आन बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया वही स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 8:30 बजे तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया, ततपश्चात तहसील सभागार में महान विभूतियों को पुष्प अर्पित की। उपस्थित लोगों को संबोधित कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर तहसीलदार अभय राज, नायब तहसीलदार करण सिंह, अनिल तिवारी, निबंध कार्यालय अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व कर्मी, समेत अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान, समेत विकासखंड के जन प्रतिनिधि गण, समेत विकासखंड से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर सभासद गण व लिपिक राम विनोद शुक्ला, अयूब खान, बृजेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे। कोतवाली थाने पर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर पुलिस बल ने तिरंगे को सलामी दी जहा पर कस्बा इंचार्ज केशव मौर्या,अंजनी यादव,प्रेम चंद, एसबी सिंह,मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डॉक्टर दिनेश यादव, विद्युत उपखंड कार्यालय पर एसडीओ अवनीश कुमार, व अन्य कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया।