मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा : उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा मथुरा के अधिवक्ता हरेन्द्र शर्मा को सांसद व विधायक, का सरकारी अधिवक्ता बनाए जाने पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज मथुरा के सामने जोशीला स्वागत किया गया स्वागत के दौरान संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हरेंद्र शर्मा अधिवक्ता के साथ साथ सामाजिक व्यक्ति रहे हैं और समय-समय पर लोगों को न्याय दिलाने के साथ समाज के उत्थान के लिए अलग-अलग तरह के कार्य करते रहते हैं इसी को मध्य नजर देखते हुए प्रदेश की सरकार के द्वारा उनको सरकारी अधिवक्ता बनाया गया है | महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा अधिवक्ता हरेन्द्र शर्मा का हमेशा से ब्रज यातायात पर्यावरण जनजागरूकता पर्यावरण समिति पर विशेष स्नेह और सहयोग मिलता रहा है | आज उसी के अंतर्गत उनके सरकारी अधिवक्ता बनने पर समिति की पूरी टीम ने हरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया है | इस अवसर पर अधिवक्ता हरेंद्र शर्मा ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए समिति के कार्यों के लिए टीम को बधाई दी | इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन पंडित प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित, प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा , प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कांत शास्त्री, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, प्रदेश युवा संगठन मंत्री मनीष शर्मा , सचिव सुरेश चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष भागवताचार्य राजेश अग्निहोत्री, महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री, महिला जिला अध्यक्ष शालू अग्रवाल, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज गोला, युवा महिला अध्यक्ष पूजा सिसोदिया महानगर उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल , तेजस्व शर्मा आराधना भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे ।