🟥अमरोहा/ गजरौला।उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं।

सभी राजनीतिक पार्टियो ने भी अपने – अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर दी है।निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। जिले में नामांकन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है और प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह भी मिल गए हैं।सभी दावेदार अपने आप को मजबूत बता रहे हैं।बता दें कि आरक्षण सूची जारी होने के बाद अमरोहा जिले की गजरौला नगर पालिका परिषद की सीट भी अनुसूचित जाति महिला हो गई है जिसके लिए सपा नेता मुकेश चौधरी की पत्नी उर्वशी चौधरी को समाजवादी पार्टी ने टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। सपा प्रत्याशी उर्वशी चौधरी टिकट होने से पहले ही लोगो से डोर टू डोर जनसंपर्क कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं।उनको प्रत्येक समाज और वर्ग के मतदाताओ का भरपूर समर्थन मिल रहा है,जिसका परिणाम यह है कि शहर के मतदाताओ मे भी उन्ही के नाम की चर्चा है। मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए
सपा प्रत्याशी उर्वशी चौधरी व उनके पति सपा नेता मुकेश चौधरी ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने गजरौला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भरोसा जताकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके लिए मैं पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं और कहा कि यदि
नगर वासियो ने भी मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद तथा वोट देकर गजरौला पालिका की अध्यक्षा चुना तो नगर में आपार विकास कार्य कराए जाएंगे और प्रत्येक वार्ड व मोहल्ले के रास्तो व सड़को को ठीक कराया जाएगा व नालियो की मरम्मत कराई जाएगी तथा जहां-जहां पानी के निकास से संबंधित समस्याएं हैं उन समस्याओ का समाधान कर नगर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाया जाएगा। जिन गली मोहल्लो की सड़के अभी भी खराब स्थिति में है और बनी हुई नही है, उनका निर्माण कराया जाएगा। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा।सपा नेत्री और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उर्वशी चौधरी ने विशेष तौर पर कहा कि महिलाओ में शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए नगर में एक कन्या डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा जिसकी वर्तमान में बहुत आवश्यकता है और कहा कि नगर में एक अच्छे अस्पताल का भी अभाव है, जिससे गंभीर मरीजो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, इमरजेंसी में दूसरे शहरो में भागना पड़ता है। एक अच्छे अस्पताल का निर्माण करा कर गंभीर रूप से बीमार मरीजो को सुविधा प्रदान की जाएगी। सपा नेत्री उर्वशी चौधरी ने कहा कि पहले चेयरमैन तो लोगो से सिर्फ लुभावने वादे करते चले आए हैं लेकिन हम इन वादो को पूर्ण करते हुए शहर के विकास कार्यों में चार चांद लगाएंगे।उन्होंने कहा कि गजरौला शहर औद्योगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है और क्षेत्र में काफी औद्योगिक इकाइयां भी हैं।भारी तादाद में शहर के शिक्षित और नौजवान युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। जिनमे शिक्षित और योग्य युवाओ को योग्यता के आधार पर रोजगार दिलाकर उनके रोजगार की समस्याओ को दूर करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उर्वशी चौधरी ने कहा कि वह नगर पालिका परिषद गजरौला सीट से भारी मतो से चुनाव जीतेंगी क्योंकि नगर के हर वर्ग और हर समाज के मतदाताओ का प्यार,समर्थन और आशीर्वाद उनको लगातार मिल रहा है।

🟥संवाददाता आकिब खान हसनपुर अमरोहा यूपी उत्तर प्रदेश ) न्यूज़ समाचार प्लस

 

मोबाइल –9520773791