महराजगंज / एस0सी0ई0आर0टी0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा कला, क्राफ्ट, पपेट्री प्रशिक्षण के प्रभाव एवं शिक्षकों के इन विधाओं में किये गये नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिये कला, क्राफ्ट, पपेट्री के माध्यम ‘‘शिक्षण सम्बन्धी परिणाम’’ की सम्प्राप्ति से सम्बन्धित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों द्वारा अपनी प्रविष्टियाँ प्रेषित की गयी। कोविड-19 के दृष्टिगत द्वितीय चरण की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित नहीं करायी जा सकी। तथापि ऑनलाइन प्रविष्टि प्रेषित करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जनपद महराजगंज के सहायक अध्यापक वरेश कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा (कम्पोजिट), पनियरा व अनीता पटेल, अनुदेशक, निचलौल को प्रतिभागिता ई-प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष सहायक अध्यापक वरेश कुमार के प्राथमिक स्तरीय गणित पाठ योजना को राज्य स्तरीय 54 आदर्श पाठ योजना मे सम्मिलित कर सम्मानित किया गया। शिक्षक वरेश कुमार के उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा हेमंत कुमार, महराजगंज डायट प्रवक्ता अर्जुन शाही, डा अरशद जमील, सुजीत चौहान, सुनील भारती, महाकालेश्वर पाण्डेय, मनीष प्रजापति, आशीष कुमार, सूरज मिश्रा, पूजा चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी रामजी एस आर जी सदस्य सत्यप्रकाश वर्मा, कृष्ण मोहन पटेल, लवकुश वर्मा, विकास खण्ड पनियरा के एआरपी महेंद्र चौहान, संजय यादव, अवधेश गुप्ता, संजय पासवान, शिक्षक संकुल एवं समस्त शिक्षक व शिक्षामित्र साथियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।