🟥*विनय कुमार गुप्ता*

🟠प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 28 मामले आए और 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संपूर्ण समाधान दिवस के मामले को समय पूर्व निस्तारण का सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के दृष्टिगत समाधान दिवस में सभी

फरियादियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लिया जाय।। इस मौके पर राजस्व पर 17 पुलिस के 2 विकासखंड के 3 और अन्य विभागों के 6 मामलों सहित कुल 28 मामले आए जिसमे राजस्व के 9 मामलों का त्वरित निस्तारण कर लिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, तहसीलदार अभयराज नायब तहसीलदार करण सिंह, अनिल तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी जया राय, विद्युत खंड अधिकारी अवनीश कुमार समेत विभागीय लोग उपस्थित रहे।