🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
शनिवार को तहसील कार्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक वर्षो के बाद आबो हवा बदली हुई दिखाई दी, जब नवागत एसडीएम ध्रुब शुक्ल के समक्ष कार्यक्रम आयोजित हुए श्री शुक्ल ईमानदारी और कार्यो के प्रति सजगता की खूब चर्चा उनके अधिनस्त उनकी कार्यशैली से पहले ही सतर्क और बदले बदले दिखाई दिए ।
आयोजन के दौरान 26 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा लगातार समाधान दिवस के मामलों को सत प्रतिशत समाधान कराने के सख्त निर्देश दिए गए है। शनिवार को सी आर ओ अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व से सर्वाधिक 16 तथा विकास खण्ड के 4 पुलिस 3 व अन्य विभाग के तीन मामलों सहित कुल 26 शिकायती पत्रों में 8 मामलों का मौके पर निस्तारण कर लिया गया।
तीसरी बार समाधान दिवस पर उपनगर निवासी कपिलदेव विश्वकर्मा द्वारा दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर स्थित विश्वकर्मा मन्दिर के पास अवैध दुकान हटाने की शिकायत किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला, तहसीलदार अभयराज,नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह, ईओ कमलेश शाही,खण्ड शिक्षाधिकारी जया राय, एसडीओ अवनीश श्रीवास्तव, समेत राजस्व से जुड़े लोग उपस्थित रहे।