🔻विनय कुमार गुप्ता*

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया*
शनिवार को संपूर्ण समाधान के दौरान रुद्रपुर तहसील कार्यालय पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की मौजूदगी में फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया था। जंगल पिपरा निवासी सरिता देवी के प्रकरण का रविवार को उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ल के द्वारा रविवार को मौके पर पहुंचकर समाधान करा दिया गया। इसी तरह पचमा गांव के प्रदीप कुमार के प्रकरण का भी उप जिलाधिकारी के द्वारा आज निस्तारण कर दिया गया। सेमरौना में बन रहे फायर स्टेशन के बाउंड्री वाल को लेकर बगल की रहने वाली सरिता देवी का प्रकरण भी जिलाधिकारी के समक्ष आया था इस प्रकरण को जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण का निर्देश दिया गया था जिसे उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ल के द्वारा रविवार को राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर इस प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरण का निस्तारण होने से आम लोगों की समस्याएं दूर हो जाती हैं।