मंत्री ने अनुकम्पा के आधार पर जन वितरण प्रणाली के 11 विक्रेताओं को दी नई अनुज्ञप्ति

समीक्षा बैठक में डीडीसी सन्तोष कुमार और एसडीओ अमित अनुराग भी रहे मौजूद

पौधारोपण कर मंत्री श्रवण ने जिला वासियों को दिया जागरूकता संदेश

✍️ANA/Arvind Verma

🛑खगड़िया (बिहार)। श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष खगड़िया में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG), मनरेगा, जल जीवन हरियाली मिशन, जीविका, बुनियादी ढॉचा और प्रशसनिक संरचनाओं की समीक्षा की गयी। उक्त सभी योजनाओं में सभी संबंधित पदाधिकारियों को और प्रगति लाने का निदेश दिया गया। समाहरणालय सभा कक्ष में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अन्तर्गत 5-5 लाभूकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत देवठा पंचायत के खरोवा ग्राम की सोनी देवी, कोयला पंचायत की पीपरपांती ग्राम की साजो देवी ,पंचायत ग्राम मैरा की प्रियंका कुमारी , झिटकिया पंचायत के ग्राम रामचन्द्रपुर की पार्वती कुमारी एवम पंचायत ग्राम पौरा के रूणा देवी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।जबकि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत गौडाशक्ति की प्रमोद देवी पति/पिता कुनकुन पासवान, माला देवी पति /पिता प्रमोद तांती ,वादमीया देवी पति/पिता जहरू पासवान, सुन्दरी देवी पति/पिता रामदेव राम तथा बछौता की पूनम देवी पति/पिता मनोज पासवान को दिया गया। मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के द्वारा देशी शराब के उत्पादन एवं बिक्री, ताड़ी व्यवसाय से जुड़े हुए अत्यन्त निर्धन, अनुसूजित जाति/अनुसूचित जन जाति परिवारों को सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत खगड़िया के कुल 842 परिवारों को दो करोड़ अस्सी लाख रूपये का डमी चेक दिया गया।इसमें अलौली के चाँदनी समूह की खुशी ग्राम संगठन की निभा देवी पति/पिता वासुदेव सिंह को देशी शराब की कोटि में, रामपुर अलौली के समूह कामा के बापू ग्राम संघटन की त्रिफुला देवी पति/पिता स्व0 चन्द्र सदा को देशी शराब की कोटि में एवम पुजा समूह की स्वशक्ति ग्राम संघटन की मीना देवी पति/पिता मनोज पासवान को अनुसूचित जाति कोटि में,खगड़िया सदर तेताराबाद के शीव समूह की उजाला ग्राम संघटन की पुतुल देवी पति/पिता राजेश रजक को अनुसूचित जाति कोटि में दिया गया। मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कुल 11 जन वितरण प्रणाली विक्रेता को अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति पत्र वितरण किया गया जिसमें अलौली गोरियामी के संजीव कुमार सुमन पिता स्व0 राजेन्द्र यादव,अलौली रामपुर अलौली नवीन कुमार पिता स्व0 रामलखन सिंह, अलौली सिमराहा के रंजीत कुमार चौधरी पिता स्व0 रामचन्द्र चौधरी, अलौली गोरियामी के संजू यादव माता स्व0 जगिया देवी, मानसी पश्चिमी ठाठा के पवन कुमार पिता स्व0 विशूनदेव साह, चौथम धुतौली के पुष्परंजन कुमार सिंह पिता स्व0 नरेन्द्र प्रसाद सिंह, चौथम ठुठी मोहनपुर के अभिषेक कुमार पिता स्व0 शम्भु प्रसाद साह,चौथम पीपरा के सार्जन कुमार पिता स्व0 तारिन प्रसाद सिंह, गोगरी देवठा के अनन्त कुमार पिता स्व0 रघुनाथ शर्मा, खगड़िया मथुरापुर के पुलचन्द कुमार पिता स्व0 तेजनारायण प्रसाद एवं खगड़िया रसोंक के अजीत कुमार पिता स्व0 मुषहरू दास को अनुज्ञप्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया अमित अनुराग, गोगरी तथा प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थे।