*बिजली घरों पर दिनरात हुई मॉनिटरिंग हड़तालियों के मंसूबे हुए नाकाम*

🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟠रुद्रपुर देवरिया।* ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व विद्युत संघर्ष समिति के नेताओं के साथ हुई वार्ता के बाद तीसरे दिन आखिर कार हड़ताल समाप्त हो गया, जिससे शासन और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में विद्युत संघर्ष समिति के 72 घंटे के हड़ताल का कोई असर दिखाई नहीं दिया तीसरे दिन भी अधिकारियों के लगातार पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग से विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रही। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को युद्ध स्तर पर विद्युत सप्लाई बहाल करने का निर्देश दे रखा था, और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया था, उसी के अनुपालन में उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने लगातार तीसरे दिन तहसीलदार अभयराज, नायब तहसीलदार करण सिंह, अनिल तिवारी और क्षेत्राधिकारी पंचम लाल के साथ, रुद्रपुर कोतवाली ,मदनपुर,एवं एकौना थाना प्रभारियों को साथ लेकर विद्युत सब केंद्र जंगल माहीगंज, रनीहवा उर्फ चिरईगोड़ा, उसरा बाजार, पकड़ी बाजार, मदनपुर, विधुत खण्ड कार्यालय स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर समेत सभी बिजली घरों का निरीक्षण कर विद्युत सप्लाई बहाल करने में लगे रहे, सभी विद्युत केंद्रों पर उप जिलाधिकारी के द्वारा राजस्व कर्मियों की तैनाती की गई थी, जो विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के साथ दिनरात ड्यूटी दे करके विद्युत सप्लाई बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे रुद्रपुर में विद्युत संघर्ष समिति के हड़ताल के आह्वान का कोई असर दिखाई नहीं दिया विद्युत सप्लाई रविवार को भी निर्बाध रूप से जारी रही। जिससे 50,हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को संकट के दौर में भी विद्युत सप्लाई मिलती रही।