🔴वाराणसी रोहनिया/-राजातालाब तहसील पर आयोजित शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के गांव से आए हुए फरियादियों की फरियाद एसडीएम राजातालाब ने सुना और समस्या समाधान के बाबत संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं।हरपुर निवासी कल्लू ने मेड़बंदी पैमाइश,बीरबलपुर निवासी भगेलू ने आदेश के बाद भी पैमाइश ना करने का आरोप लगाया,धनपालपुर के ग्राम प्रधान कैलाश मौर्या ने बीएलओ विहीन गाँव होने के बाबत बीएलओ की नियुक्ति की माँग की,जितेंद्र कुमार वर्मा ने मिल्कीचक धान क्रय केंद्र पर मनमानी करने का आरोप लगाया,रमेश,आशुतोष,प्रमोद कुमार,मनीष सिंह,प्रतिमा मिश्रा,सुरेश,सरोजा देवी के साथ शिव नरेश ने भूमि-विवाद के बाबत समस्या समाधान के लिए प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया,सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 173 प्रार्थना पत्र पड़ा।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह,सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी,तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार सहित कई विभाग के लोग उपस्थित रहे।