अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
समाधान दिवस के अवसर पर डीआईजी जे. रविंद्र गौंड़ शनिवार को झंगहा थाने पर पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में उगे झाड़ झंखाड़ की सफाई कराने के लिए आदेश दिया। उन्होंने उपस्थित लेखपालों से बूथों सहित चुनाव से संबंधित तैयारियों की जानकारी लिया। एक राजस्व तथा चार पुलिस से संबंधित कुल पांच प्रार्थना पत्र आए। केवल राजस्व से संबंधित मामले का निस्तारण हो सका।
विकास खंड ब्रह्मपुर के जोगिया गांव निवासी ओंकार चौबे ने शिकायत किया कि गांव के खाली बंजर की जमीन पर चलने वाले रास्ते पर जंगली पेड़ उग गए हैं। सफाई करने पर कुछ प्रभावशाली लोग मना करते हैं। मच्छरों के प्रकोप और रास्ता बंद हो जाने के कारण जीवन नारकीय हो गया है। विश्वनाथपुर गांव निवासी भगेलू निषाद ने शिकायत किया है कि पुलिस की उपस्थिति में लेखपाल ने जमीन चिन्हित कर दिया है। परंतु गांव के कुछ लोग मुझे मकान नहीं बनवाने दे रहे हैं।समस्याओं के सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिए।