🔴रायबरेली। सरेनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने कहा कि आप लोग उस व्यक्ति को चुने जिसने समाज के लिए कुछ किया हो। उसे चुनकर अपना वोट देकर खराब मत करें जो सिर्फ अपना स्वार्थ देखता हो। सुधा द्विवेदी ने यह बात गांव पिपरा पुरवा, चरण का पुरवा, पूरे अधिवेशन, चमार जैकेट, गोगो मारो सहित दर्जनों गांव में मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कही। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुधा द्विवेदी ने कहा कि श्री फाउंडेशन वर्षों से लोगों की निस्वार्थ रूप से सेवा करता आया है। संस्था द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह, आंखों का उपचार हेतु सहायता मुहैया कराना, वस्त्र वितरण व कंबल वितरण सहित अन्य सभी प्रकार के समाजसेवी कार्य समय-समय पर किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नई जरूर आई हूं लेकिन समाज सेवा के क्षेत्र में मेरा पुराना अनुभव है। यही अनुभव मुझे लोगों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है। आने वाले समय में यदि मैं विधायक बनती हूं तो क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे समर्पित रहूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस द्वारा मुझे टिकट दिया गया एक महिला को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने यह बता दिया कि वह नारी शक्ति के साथ है। 23 फरवरी को क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के निशान पर बटन दबाने का काम करें।