स्टेशन कन्नौज
रिपोर्टर ज्ञानेन्द्र दुबे कन्नौज
मो 63947564162022 चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा कर विपक्षी पार्टियों पर निशाना तो सादा ही इसके साथ ही उन्होंने आने वाले घोषणा पत्र को लेकर कई योजनाओं की जानकारी दी जिसमें बिजली और समाजवादी पेंशन पर प्रमुख नजर रही।

दरअसल आपको बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराय प्रयाग में स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे थे सर्वप्रथम उनके द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया वही आयोजित जनसभा में भी अखिलेश शामिल हुए जहां पर उनके साथ मंच पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी थे, मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले उज्जवला योजना पर बोलते हुए कहा कि यह उज्जवला नहीं बुज्जवला योजना है सिलेंडर का उपयोग बैठने के लिए किया जाता है इसके बाद उन्होंने डीएम एसपी को लेकर फिर से बयान दिया अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहां की dm sp को छोड़ दिया जाओ चुनाव लड़ा लेकिन आप लोग घबराना नहीं इसके पश्चात मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर यूपी सरकार के द्वारा की गई कार्यवाही पर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि लोगों के घर पर बुलडोजर चलाओगे याद रखना उसमें स्टेरिंग होती है अभी इधर चला कल उधर चलेगा नक्शा किसी का पास नहीं है मुख्यमंत्री आवास का भी नहीं इसके पश्चात अखिलेश यादव के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में जारी करने वाले घोषणा पत्र को लेकर कहा कि समाजवादी सरकार आएगी तो किसानों और नौजवानों की बिजली सस्ता करने का काम करेगी हो सकेगा तो फ्री देंगे दूसरी बात उनके द्वारा कही गई थी यूपी सरकार के द्वारा किसानों को ₹500 दिए जा रहे हैं समाजवादी पेंशन को याद करते हुए कहा कि माताओं बहनों के लिए घोषणा पत्र में कई योजनाएं होंगी बीजेपी वाले किसानों को ₹500 महीना दे रहे हैं तो हम अपनी माता बहनों को 3 गुना भी करना पड़े या उससे ज्यादा तो समाजवादी पीछे नहीं हटेंगे यह कितना देना है घोषणा पत्र में होगा प्रतापगढ़ की घटना पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद कूट दिए गए विधायक और सांसद गांव में घुस नहीं पा रहे हैं सुना है गोरखपुर में भी कुटाई हुई है किसी की। कहीं देखा जाए तो अखिलेश यादव 2022 चुनाव को लेकर काफी अलर्ट दिखाई दिए कार्यकर्ताओं से बूथ जीतने तक की बात उनके द्वारा कही गई।