🟥तिलोई/अमेठी

अमेठी में गर्मी के मौसम के कारण और चिलचिलाती धूप के चलते एक बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण समरसेबल द्वारा जल का हो रहा दोहन ग्रामीणों को हो रही पानी की गंभीर समस्याएं नल से पानी निकलना हुआ मुश्किल वैसे इस समय पानी की समस्या से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामसभा असनी का मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि उनके गांव में लगातार ट्यूबवेल और समरसेबल के चलने के कारण गांव के नलो और कुओं में पानी पूरी तरह खत्म हो चुका है लोगों पानी पीने के लिए तरस रहे हैं पानी को लेकर काफी दिक्कतें हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ समरसेबल और ट्वऐल वाले अपने धान लगा रहे हैं और खेत भर रहे हैं एक तरफ जहां ग्रामीण पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समरसेबल के मालिकों द्वारा पानी का दोहन किया जा रहा है जो एक बहुत ही गंभीर समस्या के रूप में खड़ी हो रही है लोगों के घरों के नलों से पानी निकलना मुश्किल हो गया है लोग एक गिलास पानी के लिए तरस रहे हैं कहीं ये विकराल समस्या का रूप न ले इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जल ही जीवन है।
✍️रिपोर्ट संवाददाता वीरेन्द्र सिंह अमेठी