✍️वीरेंद्र सिंह

ईओ व नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड नम्बर सात से कर रहे सौतेला व्यवहार

⭕अमेठी जनपद के तहसील तिलोई का एकलौता नगर पालिका जायस जहां इस बार नये वार्डो की बढ़ोत्तरी मे एक वार्ड ये भी शामिल किया गया है । बताते चले की तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस के अन्तर्गत मौलवी खुर्द गांव वार्ड नम्बर सात भी आता है। लेकिन ये वार्ड बस कागजो पर ही सिमट कर रह गया सरकार के हर सुविधा से ये वार्ड पूरी तरह वचिंत रह गया है। इस समय इस गांव का अधिकांश हिस्सा व दर्जनो घर तलाब मे तब्दील हो चुका है।जीता जागता उदाहरण ये है की मामूली सी बारिश ने ही नगर परिषद की पोल हाल मे ही खोल कर रख दी थी उसी नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आज जायस नगर पालिका वार्ड नम्बर सात के सभासद की लापरवाही ईओ व नगर पालिका अध्यक्ष के मनमानी रवैया के चलते मौल्बी खुर्द गांव के अधिकाश घरों मे बरसात का गन्दा पानी भरा हुआ है। तलाब मे तब्दील इस गांव के लोगो को घर से निकलने मे भी परेशानी का सबब बना हुआ है। खास बात तो ये है कि नगर पालिका मे तैनात ईओ के मनमानी से तंग सभासद व जनता ने बारिश के पहले ही कई बार पानी निकासी की शिकायत की थी कि हमारे यहां के नाले की खोदाई करवा दिया जाये गांव की नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी है। लेकिन नवागंतुक नगर पालिका अध्यक्ष अपने कुम्भकर्णी नीद से जागना ही नही चाह रहे है। व तैनात ईओ के आगे विवस रहे वार्ड नं सात निवासियों के मुताबिक देखा जाये तो इस वार्ड से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।ईओ व अध्यक्ष के मनमानी रवैया से लगता है कि लोगो को अपने घरो मे आने जाने के लिये नांव का सहारा लेना पडेगा यही नही गरीब किसानो की लगभग दस बीघे धान की फसल पानी भरा होने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गयी है लेकिन आज तक सभासद नगर पालिका अध्यक्ष व विभागीय अधिकारी गांव मे पहुचना मुनासिब नही समझे बरसात का गन्दे पानी के निकासी को लेकर विभागीय लोगो की नजरे इनायत नही हो रही है।सरकार के स्वच्छ भारत के सपने पर पानी फेरने वाले नये नगर पालिका अध्यक्ष नये सभासद पर उच्चधिकारीयों की नजरे कब इनायत होगी ।