🟥वाराणसी अस्सी लंका में प्रेस वार्ता

वाराणसी कैंट से महेश भारती रोहनिया से डॉक्टर राजेश राय सेवापुरी से राकेश सिंह होंगे प्रत्याशी वाराणसी समग्र स्थान पार्टी देश धर्म संविधान के प्रति आस्था और समाज में आपके सपनों को साकार करने का अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है उक्त बातें 80 लंका रोड स्थित होटल लेक व्यू में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के महासचिव अमित पांडे को प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहीं उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य देश में चयन आधारित शिक्षा के साथ हर विधानसभा में ही लाइब्रेरी प्रत्येक घर से एक रोजगार या व्यवसाय स्मार्ट गांव बनाना तथा 10 गांव के बीच एक फैक्ट्री की स्थापना जैविक खेती को बढ़ावा देना एवं सबसे प्रमुख कार्य पड़ोसी देशों के द्वारा हमारे देश की अवैध कब्जा की गई भूमि को अपने देश में मिला ना वह अतीत के गौरवशाली इतिहास की स्थापना करना है इस अवसर पर प्रत्येक महासचिव पांडे ने इन सभी बिंदुओं को देकर समग्र स्थान पार्टी उत्तर प्रदेश में लगभग 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि वाराणसी कैंट से महेश भारतीय से डॉक्टर राजेश राय शिवपुर से ठाकुर राकेश सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय से अजीत सिंह सैयदराजा से सुरेश सिंह दीपक त्रिपाठी चित्रकूट से राज प्रताप को विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है अमित पांडे जी प्रदेश महासचिव पार्टी में घोषणा की