सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान अध्यक्ष : डॉक्टर रश्मि शुक्ला

प्रयागराज / सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान प्रयागराज ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है।संस्था कि अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला के साथ सहयोगी सोनम पांडेय, अनुपमा सिन्हा, नीलू सिंह, नीरजा अग्रवाल, विनीता, अनुश्री शुक्ला, चित्रांगद शुक्ला श्रुती मेहता, शरणया,सोनाली आदि कई संस्था के सदस्यो ने मिलकर मतदाताओ को जागरुक करने का काम कर रही हैं। ।सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान संकल्प कराती है कि आप
“मास्क ,सीनेटाईजर ,सोशल डिस्टेंस का पालन करें वोट देना सबका फर्ज है”। “पहले मतदान – फिर जलपान “।”प्रजातंत्र में महा दान- मेरा दान मतदान “।
उन्होंने कहा की आज कल ओमिक्राँन वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए हमारी संस्थान ने शोशल मीडीया के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान से सम्बंधित कई प्रकार के सन्देश, तथा वीडियोज बनाकर सबको मतदाता को जागरूक कर रही है,यह प्रयास अभियान मतदान पर्व तक चलता रहेगा। जिन पाँच राज्य में चुनाव हैं,वहाँ सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होने कहा की  चुनाव आयोग और सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करें ।आप सब से सविनय निवेदन यह है कि मतदान पर्व मनाए। प्रजातंत्र को सफल बनाए। सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला संग सभी सदस्य बाजार, मौल,कॉलोनी, विश्वविद्यालय, ठेलेवाले, सभी को मतदान देने के लिए जागरूक कर रही हैं।वोट सबको देना है।हम सब का यह अधिकार है।
प्रजातंत्र में मतदाता का मतदान पर्व पाँच साल बाद आता है जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करता है इसलिए हम सभी मतदाता को मतदान अवश्य करना है। जिस पार्टी के नेता पर आपको विश्वास हो उनको आपना मतदान करें। अगर आप ने इस पर्व को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करके नहीं मनाया तो आप अगले पाँच वर्ष तक पछताते रहेगें।