उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–

बदायूॅ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा पर जाकर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में जुनावई, जगन्नाथपुर, सेमरी में लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किया।

मुक्त टीकाकरण अभियान एवं निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने क्षेत्र की जनता से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की सभी से अपील की और कहां के हमारा देश भी कभी विश्व गुरु था जिसे दोबारा विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथक प्रयास कर रहे हैं और जनकल्याण योजनाएं शुरू कर जन जन तक लाभ पहुंचा रहे हैं। आज इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा जन जन तक निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही हैं जिसे देश का हर एक नागरिक सुरक्षित रहे। देश का कोई गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण जा जा रहा है। देश के हर एक व्यक्ति की चिंता करने वाले हमारे प्रधानमंत्री को मैं धन्यवाद करती हम सभी को अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है।

इस मौके पर गुन्नौर विधायक अजीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा, गवा चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल, जिला महामंत्री पंडित शारदा कांत, दानवीर कुशवाहा, शिशुपाल शाक्य, सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, शिखर गोयल, हनी यादव, संजय, गोविंद यादव, अमित प्रताप सिंह,आरके शर्मा, पारस, गौरव यादव, प्रवीण यादव, मनोज रजनेश आदि लोग मौजूद रहे।