🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम आयोजित साक्षरता पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में शुक्रवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर द्वितीय में साक्षरता अभियान पर बल देने की बात कही गई, पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत की तर्ज पर बच्चों को संबोधित करते हुए अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा की आज के युग में साक्षर होना, साक्षर करना सब की नैतिक जिम्मेदारी है बच्चे भी अपने घर में बड़े बुजुर्ग यदि अनपढ़ हैं तो अपने साथ पढ़ते समय बैठाकर आप साक्षर बना सकते हैं। साक्षरता जागरूकता अभियान हर घर में चलना चाहिए तभी हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं विद्यालय परिवार की शिवकुमारी मौर्य, प्रीति श्रीवास्तव, नौशाद अली सहित शारदा देवी, गायत्री देवी, संगीता देवी भी उपस्थित रही।