🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा। सफाई कर्मचारियों ने किया स्वच्छता मैराथन‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा,कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता मैराथन’’ का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारम्भ
जिला कारागार मथुरा के गेट पर श्रीकांत शर्मा विधायक मथुरा-वृन्दावन विधासनभा क्षेत्र, पूरन प्रकाश विधायक बलदेव, विधानसभा क्षेत्र, मेघ श्याम विधायक गोवर्धन विधासनभा क्षेत्र, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना , नरदेव चौधरी प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायन चौधरी मंत्री
उ.प्र. सरकार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

 

 

 

‘‘स्वच्छता मैराथन’’ जिला कारागार मथुरा के गेट से प्रारम्भ होकर विकास खण्ड मथुरा होते हुए रायफल क्लब पर सम्पन्न हुयी।
‘‘स्वच्छता मैराथन’’ में भूरी सिंह सफाईकर्मी विकास खण्ड मांट प्रथम स्थान पर रहे। जितेन्द्र सफाई कर्मी विकास खण्ड मांट द्वितीय स्थान पर रहे। ईश्वर सिंह सफाईकर्मी विकास खण्ड छाता तृतीय स्थान पर रहे। ‘‘स्वच्छता मैराथन’’ के विजेताओं को विधायक पूरन प्रकाश एवं नरदेव चौधरी प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायन चौधरी मंत्री उ.प्र. सरकार , जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी एवं जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, उपायुक्त मनरेगा अजय पांडे द्वारा ट्राफी और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड़ में 101 सफाई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया,
सफाई कर्मचारियों में दौड़ के प्रति अजब उत्साह था।
प्रथम आने की होड़ में कर्मचारियों ने समय से पूर्व ही मैराथन पूरा कर लिया। मैराथन कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, उपायुक्त मनरेगा अजय पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, सहायक विकास अधिकारी नौहझील मुकेश कुमार, तथा बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।