🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर (ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के स्व. राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर में सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार पांडे प्राचार्य रामजी सहाय डिग्री कॉलेज रुद्रपुर देवरिया ने द्वारा किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी जबकि विशिष्ट अतिथि श्री प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि ‘लड़ो पढ़ने के लिए और पढ़ो बुराइयों से लड़ने के लिए’।शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की सेवा के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष कुमार शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बनाते हुए राष्ट्र के उत्थान के मार्ग पर अग्रसर करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. अभय त्रिपाठी, बी.एड. विभागाध्यक्ष श्री मृत्युंजय मिश्रा, डॉ.उमेश यादव, श्री चक्रपाणि ओझा, श्री रविंद्र यादव, श्री आदित्य भास्कर, श्री सुशील त्रिपाठी, प्रवेश श्रीवास्तव,सुश्री कविता सिंह, श्रीमती रजनी सिंह, रामबचन दुबे और स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाए उपस्थित रही। इस सप्त दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह का सफल संचालन प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने किया।