🟥वाराणसी।चोलापुर के गोला स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आगामी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होना सुनियोजित है। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने दी। आयोजक शिवशंकर सिंह ने बताया कि बालक दास जी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय श्री राम कथा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक प्रतिदिन होगा। इस अवसर पर विजयशंकर सिंह,बालाजी राम,चंद्रप्रकाश सिंह,अशोक कुमार सिंह,देवमणि त्रिपाठी,विश्वनाथ प्रताप सिंह, दीपक सिंह, अतुल, राय, सहित दर्जनों उपस्थित हैं।