✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🛑बस्ती 13 जुलाई जिले के समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ ने जीएसटी को ईडी के दायरे में लाने के सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के सक्षम अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन सौंपने के बाद सपा नेता रघुनंदन साहू ने कहा ई ई डी का जीएसटी में दखल हो जाने के बाद किसी फर्म, संस्था या व्यापारी के खिलाफ ईडी सीधे कार्रवाई कर सकती है | इस कानून के तहत सरकार या सार्वजनिक प्राधिकरण को व्यापारियों के इमानदारी के साथ कमाए गए धन और संपत्ति को जप्त करने का अधिकार दिया गया है | यह स्थिति बेहद खतरनाक है, इससे व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा यह निर्णय व्यापारियों के खिलाफ है | आज ही उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सरकार के व्यापारियों के प्रति संवेदनहीनता का पता चलता है | इससे इस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा जिससे व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा |
ज्ञापन देने वालों में सौरभ गुप्ता, हर्ष भारद्वाज, सौरभ अग्रहरी, इकबाल अहमद, हरिवंश,हनुमान प्रसाद, अर्पित सिंह, रवि गुप्ता, इरशाद अहमद, यूनुस खान तथा अनेक सपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे |