संत कबीर नगर / उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का लगातार पूरे प्रदेश में उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उन पर फर्जी मुकदमे लगाया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री रामप्रसाद चौधरी जी एवं उनके पुत्र श्री कविंद्र चौधरी तथा पत्नी श्रीमती कपूरा देवी का शस्त्र लाइसेंस राजनीतिक दबाव में जिला प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया। जिससे इनकी जान की कोई सुरक्षा नहीं है इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में मंडल आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया जनपद संत कबीर नगर को दिया गया। और मांग किया गया की निष्पक्ष जांच करा कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री रामप्रसाद चौधरी जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती कपूरा देवी जी तथा पुत्र श्री कविंद्र चौधरी का शस्त्र लाइसेंस बहाल किया जाए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, वरिष्ठ नेता रामदरश यादव, अखिलेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी जावेद अहमद, आलोक यादव सोनू, जिला उपाध्यक्ष के. डी. यादव, प्रदीप सिसोदिया, श्याम जी विश्वकर्मा, मुहम्मद अहमद, कौशल चौधरी, लाल बहादुर यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ चौरसिया, जिला सचिव शैलेन्द्र यादव, जवाहिर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण पाण्डेय, अवधेश यादव, युवा नेता राहुल यादव बादल, विधानसभा उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, जितेंद्र यादव, रामपाल चौधरी, बालेन्द्र चौधरी, रामू यादव सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।