🟥 भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा ब्लाक के पिपरा उत्तर पट्टी ग्राम पंचायत के जयसौली निवासी समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला सचिव सुनील यादव ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अब समय आ गया है कि सपा नेतृत्व को पार्टी की दुर्दशा पर नए सिरे से चिंतन करना चाहिए।ऐसा करके ही पार्टी को पुनः मजबूत किया जा सकता है।श्री यादव ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा छोटे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है।ग्रामीण स्तरों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जनता की नाराजगी को झेलना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता सिर्फ चुनाव के समय घर से बाहर निकल रहे हैं।यही कारण है कि पार्टी 2017 और 2022 के चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई।इसे लेकर मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं में मायूसी है।अतः पार्टी नेतृत्व को चाहिए कि जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करें।इसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी संगठन में बदलाव किया जाए।परिश्रमी लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।पार्टी में सभी जाति के लोगों को तरजीह दी जाए।पार्टी की नेताओं द्वारा आपसी गुटबाजी खत्म किया जाए।कार्यकर्ताओं की मनोबल को बढ़ाया जाए।सिर्फ सत्ता सुख चाहने वाले नेताओं से दूरी बनाया जाए।सही आत्म चिंतन व विश्लेषण करके सपा पुनः सत्ता में वापस आ सकती है।