🟥देवरिया
वाराणसी ,राजेंद्र राय सेवा ट्रस्ट वाराणसी उ प्र ने नट बस्ती में चलने वाले निःशुल्क शिक्षा एवं बाल संस्कार केन्द्र पर संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र राय ने नट बस्ती के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन चरित्र पर संक्षेप में प्रकाश डाला एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकें इसके लिए भी मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि सतीश राय जी ने धन्यवाद ज्ञापित कर ,नट बस्ती के लोगों को पूर्ण रूप से आश्वस्त करवाया कि यह ट्रस्ट नट बस्ती के सर्वांगीण विकास में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता चला आया है और आगे भी निभाता रहेगा।

 

कार्यक्रम का संचालन शशि प्रजापति जी द्वारा किया गया।
ट्रस्ट द्वारा बस्ती के बच्चों में कापी,किताब, पेंसिल वितरित किया गया।
संगोष्ठी में नट बस्ती की महिलाओं और पुरुषों द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किए।
सतीश कुमार राय, राजेंद्र राय, आकाश प्रजापति, राजू कुमार, झगडू प्रसाद, शुभम कुमार एवं अन्य क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता रहीं।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद