उमा नाथ यादव रायबरेली मो 9415739625उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली जिले में स्थिति प्राचीन काल से विश्व में विख्यात दालभ्य ऋषि की तपोस्थली डलमऊ में सनातन धर्म विद्यापीठ के स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि द्वारा राज्य स्तरीय कार्तिक पूर्णिमा मेले के उपलक्ष में तीन दिवसीय मेले के समापन के अवसर पर बड़ा मठ परिसर पर कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें अंतिम दिन भजन कीर्तन संध्या के बाद स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि ने जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को व अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर विदा किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत डलमऊ के अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन से आम जनमानस के बीच मानवता व मिलन होता रहता है तथा ऐसे कार्यक्रमों से संपूर्ण समाज में खुशी का माहौल बना रहता है इसी तरह से बड़ा मटके स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि व गीतानंद गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अपने कई जिलों व दूर-दूर से आए भक्तों को गंगा मैया से सुख समृद्धि की कामना करते हैं और उनको आशीर्वाद देकर विदा करते हैं तथा साल भर में ही हमारे तमाम भक्त हमसे मिलकर प्रसन्न चित्त हो जाते हैं और भक्तों से मिल बैठकर बातचीत भी उनके सुख-दुख पर विचार-विमर्श भी हो जाता है तथा बाद में शाम को समापन के अवसर पर स्वामी देवेंद्र आनंद गिरी एवं गीतानंद गिरी द्वारा भक्तों व जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को आशीर्वाद स्वरुप अंग वस्त्र पहनाकर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद गिरि पंडित बृजेश दत्त गौड़ सीएससी अधीक्षक विनय कुमार डॉ प्रदीप गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ पत्रकार विकास बाजपेई रविंद्र पाल मेराज अली हिमांशु शुक्ला आनंद निषाद विमल मौर्य योगेंद्र मौर्य योगेश शर्मा मोहित द्विवेदी हर्षित शुक्ला शिव कुमार मिश्रा ओम द्विवेदी सहित अन्य तमाम पत्रकार व कर्मचारी गण को सम्मानित किया गया