✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम से लोगो को मिल रही राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी

🟥गौरीगंज -अमेठी देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का रहा सफल आयोजन पूर्व विधायक/सदस्य प्रदेश परिषद भारतीय जनता पार्टी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के जनसंपर्क कार्यालय मटियारी भवन गौरीगंज में वरिष्ठ नागरिकों के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से संकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम सुना , मा० प्रधानमंत्री जी ने कहा कि विजयादशमी ​​​​​से शुरू हुआ सफर हम हर महीने मनाते हैं। तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के मौके पर हम सबने मिलकर विजयादशमी के दिन मन की बात की यात्रा शुरू की थी। विजयादशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। यह एक ऐसा पर्व बन गया है, जो हर महीने आता है। हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की पार्टिसिपेशन को सेलीब्रेट करते हैं। यकीन नहीं होता कि इसे इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड नया रहता है। देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार इसमें मिलता है। देश के कोने-कोने से हर आयु वर्ग के लोग जुड़े। ओबामा के साथ मन की बात की तो इसकी चर्चा दुनिया में हुई मन की बात जिस विषय से जुड़ी वो जन आंदोलन बन गई। आप लोगों ने बना दिया। मन की बात मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा का मौका है। मेरे मार्गदर्शक थे लक्ष्मण राव, वो कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। उनकी इस बात ने मुझे प्रेरणा देती है। यह कार्यक्रम दूसरों से सीखने की प्रेरणा बन गया है। इसने मुझे आपसे कभी दूर नहीं होने दिया इस अवसर पर भाजपा नेता अनुराग तिवारी विद्यमान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।