✍️न्यू समाचार प्लस / जय सिंह यादव रायबरेली

सिख समुदाय के अनुयायियों ने पुकारा है, आर पी भाई हमारा है! गांवों में बैलगाड़ी चलाकर आर पी यादव ने मांगे वोट, कहा- ‘किसान का हूं बेटा’किसानों के हित में लगातार काम करती रही है सपा सरकार: आर पी यादवसदर विधानसभा से प्रत्याशी आर पी यादव ने शनिवार को बैलगाड़ी चलाकर गांवों में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। इस बार सदर विधानसभा के किसान अपने बेटे को विधायक बनाने जा रहे हैं। किसानों के हित में सपा सरकार की तरफ से लगातार काम किए जाने की वजह से इस बार किसान मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसानों का हित किसी भी सरकार ने किया है तो वह सिर्फ सपा सरकार है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जहां किसानों को बिजली, पानी और खाद बेहतर मिलती थी, वहीं आने वाले समय में भी बेहतर तरीके से मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार में नहरों की सिंचाई माफ की गई थी। सपा की सरकार बनते ही बिजली माफ की जाएगी और खाद भी मुफ्त में दी जाएगी। आर पी यादव ने कहा कि सपा सरकार बनते ही गन्ना किसानों को जहां जल्द से जल्द भुगतान कराया जाएगा तो वहीं किसानों को फसल का सही दाम मिले, इसका भी रोड मैप तैयार किया गया है।वहीं, आज सुबह आर पी यादव ने शहर स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। जिस तरह से गुरु तेग बहादुर सिंह का जीवन समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर बलिदान था। धर्म उनके लिए सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन विधान का नाम था। उनके नक्शे कदम पर चलने वाली कौम के अनुयायियों ने पुकारा और विपक्षियों को ललकारा है कि आर पी भाई हमारा है। आज सिख समाज के लोगों ने सदर प्रत्याशी आर पी यादव को अपने समाज के बीच बुलाकर जीत के लिए आशीर्वाद दिया। आर पी यादव ने मत्था टेकने के बाद में समुदाय के लोगों के आशीर्वाद मांगा और साथ में लंगर भी खाया। उन्होंने कहा कि आप लोग इस चुनाव में मुझे जीताकर विधानसभा भेजिए। इस मौके पर सिख समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद रहे और उन्होंने आशीर्वाद दिया।