⭕न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पाण्डेय

🛑गोरखपुर। आज सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण बारी-बारी से सुनकर किया तथा संबंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्ता युक्त समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया शासन के निर्देशानुसार हर महीने के पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है।
तहसील दिवस समाधान दिवस की अध्यक्षता आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु द्वारा किया गया आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुन कर उनके समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।
सदर तहसील सभागार में आज 84 फरियादी अपनी अपनी समस्या को लेकर आए 8 फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया बचे हुए फरियादी के बारे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अगले समाधान दिवस तक समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया
आए हुए फरियादियों की समस्याओं से बारी-बारी रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम सदर नेहा बंधु ने समस्त अधिकारियों से कहा की
फरियादियों को इधर-उधर अधिकारियों के ऑफिसों का चक्कर न लगाना पड़े जिसका सभी अधिकारीगण अनुपालन करे आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का समयवध तरीके से समस्याओं का निराकरण करे।
सदर तहसील में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे या विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहा था जमीनी विवाद मामले में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जिससे अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर नेहा बंधु सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार अरविंद पांडेय नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।