🛑उमानाथ यादव

🛑ऊंचाहार रायबरेली-जनपद के ऊंचाहार थाना अंतर्गत गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर शुक्रवार से स्वामी हरिहर देव आश्रम में मां गंगा गोकर्ण जनत कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को कथा

 

व्यास आचार्य जयशंकर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव,भक्त ध्रुव चरित्र, भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई गईऔर प्रयागराज की धरती से पधारे कथा व्यास आचार्य जयशंकर महाराज ने बताया जब जब धर्म की हानि होती है, और पृथ्वी पर अधर्मियो की वृद्धि होती है, तब तक भगवान का अवतार होता है। पृथ्वी एवं पृथ्वी के प्राणियों के रक्षा हेतु,अधर्मियों का विनाश करके भक्तों की रक्षा एवं सहायता और पृथ्वी को पाप मुक्त कर देते है। इस अवसर पर जितेन्द्र द्विवेदी, शिव बहादुर कुरील,आचार्य रामू जी, नवल किशोर दीक्षित, रामनारायण यादव,राजेश सिंह, राम सुमेर सिंह दिनेश सिंह ,बलधारी सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद होकर कथा श्रवण करने का पुण्य अर्जित किया।