🛑संवाददाता :- राजन शुक्ला

Mo :- 9415421304

🟥लखनऊ बहराइच नेशनल हाईवे से कुंडासर से बौंडी थाने समेत सैकड़ो गांवों को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी संपर्क सड़क की हुई दुर्दशा कीचड़ व जलभराव से सड़क हुई तालाब में तब्दील,आए दिन गिरते रहते हैं राहगीर,पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं राहगीरों को खराब सड़क से निकलना खून के आंसू रोना बराबर है खराब सड़क की समस्या से राहगीरों में काफी आक्रोश देखने को मिला, सम्मगढहा चौराहा से लेकर मनेरी डीहवा कला अकबरपुर बुर्जुग कदोसा, तक पीडब्ल्यूडी के संपर्क सड़क तालाब में तब्दील हो गया है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढा होने से राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद में मस्त है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ विकास का दावा कर रहे हैं वही इन सड़क पर गड्ढों से अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह से विकास की गंगा बह रही है आलम यह है रात में राहगीरों को खराब सड़क से निकलना मौत को दावत देना बराबर है पीडब्ल्यूडी की खराब सड़क पर राजनीति करने वाले नेता विधायक की क्यों नहीं पड़ रहा नजर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों से नहीं संभाल रही जिम्मेदारी सवाल उठ रहा है राहगीरों को बेहाल समस्या से कब मिलेगा छुटकारा कब जागेंगे कुंभकरण की नींद से जिम्मेदार अधिकारी अब देखना दिलचस्प होगा खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेंगे या हमेशा की तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा