🟥संत कबीर नगर सेमरियावां
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है।सड़क सुरक्षा हेतु बूढ़े,बच्चे युवा सभी सचेत रहें।नशा में कदापि छोटे बड़े वाहन न चलाएं।कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां के सैकड़ों स्कूली बच्चों,शिक्षकों ने शुक्रवार के दिन शपथ लेकर आमजन को जागरूक किया।
खंड शिक्षा अधिकारी
सेमरियावांआशीष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लॉक में स्थित सभी परिषदीय स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा हेतु स्कूली बच्चों को सचेत सतर्क किया गया।सब ने सामूहिक रूप से शपथ लिया की सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे।सड़क सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे।सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद हेतु तत्पर रहेंगे।
नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली ने शपथ दिलाई।मुबारक हुसैन,शमा अजीज,सरवरी खातून,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी,सुरजन गोंड, कममू बेगम आदि मौजूद रहे