🛑गोमतीनगर, लखनऊ में छात्रों व छात्रोंओ के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसमें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैनर व स्लोगन लिखे कार्ड को लेकर छात्रों ने सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का नेतृत्व *यातायात प्रशिक्षण प्रभारी टी एस आई श्री रवीन्द्र नाथ तिवारी व कांस्टेबल श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री संदीप यादव ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंध *श्री हरिओम यादव व सहयोगी एक्स वार्डेन श्री नफीस अहमद, श्री वारिस अली, श्री आर के पांडेय, श्री आशीष कुमार, श्री सज्जन अली श्री मोहम्मद अलीम, श्री मोहम्मद तौफीक, मारुति ड्राइविंग स्कूल के हेलमेट मैन सैय्यद एहतेशाम, ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा, सर्जन फाउंडेशन से डा० अमित सक्सेना*, एच डी एफ सी बैंक के मार्केटिंग मैनेजर श्री विक्की कनौजिया श्री सुयाश त्रिपाठी व अन्य के सहयोग से सम्पन्न हुआ।