रामकुमार सिंह
कुशीनगर ! जिलाधिकारी
ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया ! उन्होंने बाइक जागरूकता रैली को रवाना कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन के लिए प्रेरित किया! डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि सड़कों पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी से होती हैं! इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती हैं तो कई लोग जीवन भर के लिए अपंग हो जाते हैं ! इसलिए सड़कों पर पैदल अथवा किसी भी वाहन से चलने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को कड़ाई से पालन करनी चाहिए! एआरटीओ मोहम्मद अजीम और संभागीय निरीक्षक प्राविधिक आरडी प्रसाद वर्मा ने लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और कार की सवारी करते समय सीट बेल्ट बांधने समेत सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन की अपील की! इसके बाद जिलाधिकारी ने जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया! यह बाइक रैली जिला मुख्यालय से छावनी के रास्ते पडरौना नगर के सुभाष चौक पर समाप्त हुआ ! इस दौरान कसया सीओ पीयूष कांत राय, पीटीओ राजकुमार राजू सिंह, आरपी सिंह, हर्षवर्धन सिंह, राधेश्याम चौधरी सहित आदि मौजूद रहे !