जनपद वाराणसी से है जहा आज दिनांक 29/09/2021 को जनपद वाराणसी स्थित काशी इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सेमीनार का आयोजन किया गया | सेमीनार का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों , छात्रों एवं स्कूल वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना रहा | मुख्य अतिथि यू बी सिंह आरटीओ एव एआरटीओ कौशलेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सम्बन्ध में बारीकी से समझाते हुये छात्रो को हेलमेट , सीटबेल्ट के महत्व और स्टंट आदि से दूरी बनाने की बात कही साथ ही कहा कि सिर्फ कानून बनाने से नही वरन स्वयं के जागरुक और यातायात नियमो का पालन करने से सड़क सुरक्षा — जीवन रक्षा सम्भव है| पूरे देश में प्रतिवर्ष लगभग 3 लाख लोगो की मौत सड़क दुर्घटना से हो रही है | सेमीनार में आये हुये अतिथियो ने छात्रो के कौशल विकास के सम्बन्ध में भी चर्चा की साथ ही छात्रो को भविष्य निर्माण के बारे में अपने अनुभव को साझा किया | कार्यक्रम में मुख्य रुप से परिवहन विभाग के मिथलेश,के आई टी के आशुतोष मिश्रा, प्रवीण सिंह, समेत छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहे|कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० डी एम श्रीवास्तव द्वारा किया गया|