एक बोरी खाद पानी के लिए दिन भर चक्कर काट रहे किसान

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
🟥रुद्रपुर देवरिया
तहसील क्षेत्र के किसानों को कालाबाजारी के चलते खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही हैं सोसाइटी से खाद की बोरिया सचिवों की मिलीभगत से गायब हो जा रही जबकि किसान खाद के लिए पहुच रहे तो खाद वाली गोदाम खाली मिल रही हैं। किसान इस कालाबाजारी से आक्रोशित हैं। बताया जाता हैं कि पचलड़ी सोसाइटी केंद्र पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सचीव द्वारा दुकानदारों से मिलीभगत करके खेल खेला जा रहा है। सूत्र तो यह भी बताते है कि पाच बजे शाम को खाद आती और अहले सुबह पाच बजे ही खत्म हो जाती हैं। दिनभर एक बोरी खाद पाने के लिए किसान तरस जाते है। और सचीव के चहेते व ब्यापारी ट्रालियों से भर कर उठा ले जाते है और किसान हैयह मलते रह जा रहे है।