🟥संत कबीर नगर हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉ महेन्द्र कुमार सिंह, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में डॉ महेन्द्र ने कहा कि भारत का संविधान भारतीयता की मूल आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है जिसमें सर्वे भवन्तु सुखिनः का भाव निहित है। भारतीय संविधान देशवासियों को जागरूक नागरिक बनाने का प्रयास करती है।

आपने डॉ अम्बेडकर की एक पंक्ति को दोहराया कि किसी देश का संविधान अच्छा या बुरा नहीं होता अपितु उसको लागू कराने वाले देश के नागरिक अच्छे या बुरे होते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा बच्चों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष शशिकांत राव ने विषय प्रस्तावना रखा एवं अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हेमेंद्र शंकर ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।