सहारनपुर(यूपी): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सहारनपुर में पश्चिम उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय चौधरी यशपाल सिंह की 100 वीं जयंती के अवसर पर तीतरों पहुँचे, स्वर्गीय चौधरी यशपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग आज देश के अन्नदाता किसान को मवाली और खालिस्तानी कह रहे हैं वो किसानों को आतंकवादी कहने में भी संकोच नही करेंगे लेकिन देश का किसान का अपने संघर्षों से पीछे नहीं हटने वाला, अखिलेश यादव ने कहा कि अगर देश का किसान गद्दी पर बिठाना जानता है तो वो गद्दी से उतारना भी जानता है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” लखीमपुर खीरी में सिर्फ़ किसानों को ही गाड़ियों से नहीं कुचला गया बल्कि किसानों के साथ साथ क़ानून को भी कुचलने का काम किया गया है, उन्होंने कहा कि किसानों और क़ानून की तरह इन(बीजेपी) लोगों को संविधान कुचलने में भी देर नहीं लगेगी।उन्होंने कहा नौजवान किसान व्यापारी इस सरकार से परेशान हैं बस हुआ समय का इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव आए और इस सरकार कोसत्ता से बेदखल किया जाए