✍️डॉ शशि कांत सुमन

 

⭕मुंगेर। राजद प्रदेश के निर्देश के आलोक में पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा जमालपुर प्रखंड के परहम पंचायत में हुआ। जिसकी अध्यक्षता जमालपुर नगर अध्यक्ष सह जमालपुर प्रखंड प्रभारी राजद अध्यक्ष बमबम यादव ने किया । कार्यक्रम का संचालन सूरजभान सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी जिला परिषद प्रतिनिधि सह राजद नेता हिमांशु कुमार निराला पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं प्रदेश के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा जो निर्देश के आलोक में डॉ भीमराव अंबेडकर की परिचर्चा में पंचायत स्तर पर यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। यह आज की समय की पुकार है।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का हर गांव-गांव में चर्चा होनी चाहिए। आज जो केंद्र में सत्ताधारी लोग बैठे हुए हैं। संविधान को समाप्त करने की योजना बना रहें हैं संविधान को बचाने के लिए हम लोगों को एक साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए । नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का तीन नारा था संघर्ष करो, संगठित हो और शिक्षित बनो भारत जैसे विविधता से भरे देश के लिए संविधान निर्माण करने एवं देश में दलित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कार्यो के कारण बाबा साहेब अम्बेडकर का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमण राजू जी ने कहा कि वास्तव में भारतीय समाज में दलित वर्ग के उत्थान के लिए जनजागृति लाने में आधुनिक समय में जितना अधिक कार्य डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा किया गया है। उसको कोई भी अब तक पूरा नहीं कर सका। मौके पर छात्र नेता लालू कुमार यादव, पिंकू कुमार, मंतोष कुमार ,रोहित राज ,राकेश रंजन, आशू कुमार, दीपक कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रीतम कुमार ,बजरंगी कुमार, हरिओम कुमार, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, उमेश यादव ,पिंकू कुमार, हिमांशु यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।