डॉ हीरा लाल व्याहुत, शिक्षाविद के साथ साथ महान समाज सेवी भी थे

✍️ANA/S.K.Verma

⭕खगड़िया (बिहार)। अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के संरक्षक एवं ए एन डी कॉलेज शाहपुर पटोरी के प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ हीरा लाल व्याहुत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे शिक्षाविद के साथ साथ अच्छे समाज सेवी भी थे। गरीब छात्र छात्राओं के मार्गदर्शक थे। उनके ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार, राजेश कुमार तथा पंकज कुमार इन दिनों दिल्ली में रहकर पत्रकारिता और शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं। उनकी एक मात्र पुत्री डोली भी शिक्षण संस्थान से ही जुड़ी हैं। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख हैं वरिष्ठ पत्रकार व ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, महासचिव डॉ यू एस भगत, आदित्य वर्धन, रितेश राज वर्मा, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, अजय वर्मा, ईo अभिषेक, अभिलाष, राजा वर्मा, गौरव वर्मा, ऊषा वर्मा, मधु वर्मा, शैलेन्द्र भगत, के डी चौधरी, पुष्प राज, बेला कुमारी, उमेश कुमार, रवि राज, साहिल वर्मा, राजेश वर्मा तथा विजय कुमार विजय आदि।