जी. पी. दुबे
9721071175
संवाददाता

*संपूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में कमिश्नर, डी आई जी,डीएम तथा एस पी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*

»»» थाना,तहसील एवं संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के मामले की सबसे ज्यादा आते हैं |

»»» अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद 80% मामलों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता |

»»» संपूर्ण समाधान दिवस में आला अधिकारियों की मौजूदगी में सोते दिखे अधिकारी |

»»»अधिकारियों की मौजूदगी में भी मोबाइल में व्यस्त दिखे कर्मचारी |

🟥बस्ती 17 जून तहसील हरैया में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र आर.के. भारद्वाज, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आए हुए फरियादियों के समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण क्यों त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह मौके पर राज्यस्व और पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से तथा समय पर संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत ही पत्रों के समस्याओं का निस्तारण करवाएं |
गौरतलब है कि थाना दिवस तहसील दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के मामले ही सबसे ज्यादा आते हैं |

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा की संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें |