🛑जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 16 सितंबर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर हरैया तहसील में लगे समाधान दिवस में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी गयी |
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में अनुपस्थित पाए जाने पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता विद्युत का एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश |
जिलाधिकारी द्वारा 46 प्राथमिक विद्यालय और 46 आंगनबाड़ी केदो के निरीक्षण के लिए 46 नामित अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों पर भेजा गया तथा उनसे जांच आख्या शाम 5 बजे तक कैंप कार्यालय पर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया |
नवागत जिलाधिकारी अंद्रा वामसी निर्णय को देखते हुए फरियादियों में काफी उत्साह है |
समाजसेवी चंद्रमणि पांडे द्वारा छावनी तिराहे पर बंद रहे अंडरपास के बारे में जिलाधिकारी से शिकायत वर्ष करते हुए कहा कि आचार वर्षों से बन रहा है जिसके कारण अगल-बगल की दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है |
जिलाधिकारी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित एन एच आई अधिकारी को उसे मामले में निर्देशित किया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह आए हुए फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करें |
दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |